श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले स्कूली छात्रों ने बनाया अद्भुत नजारा

वि.शे. सातव हाई स्कूल वाघोली में श्री राम जागर कार्यक्रम का आयोजन

 

वाघोली, पुणे

सोमवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उससे पहले देश के हर कोने में राममय वातावरण हो गया है। ऐसा ही कुछ नजारा पुणे जिला शिक्षा मंडल  के वि.शे. सातव हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज वाघोली में देखने को मिला। अयोध्या में आयोजित होने वाले श्री राम प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्री राम मूर्ति पूजा विद्यालय के प्राचार्य सनप सर और सभी शिक्षकों ने मिलकर किया। प्राचार्य ने भगवान श्री राम के मर्यादा पुरुष के रूप में कार्य, उनकी गुरु भक्ति, वचन के साथ-साथ रामायण काल ​​में उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी।


 

 उन्होने यह भी कहा कि यदि नियमित रूप से घर में शाम के समय रामरक्षा का पाठ किया जाए तो घर में सुख-शांति का वास होता है। छात्रों ने स्कूल के भव्य प्रांगण में "जय श्री राम" अक्षर बनाये और भारतीय अस्मिता जे प्रतीक अराध्य प्रभु श्री राम "जय श्री राम", "श्री राम जय राम जय जय राम, पतित पावन सीता राम", "सियावर प्रभु रामचन्द्र की जय" के जयकारे लगाए। इसके साथ ही अपील की गई कि 22 जनवरी सोमवार को प्रभु श्री राम प्राणप्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर प्रत्येक परिवार को घर पर ही दीपोत्सव मनाना चाहिए। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों एवं उनके कक्षा अध्यापकों एवं खेल एवं कला अध्यापकों ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

[blogger]

sunil

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget