June 2023

इस योजना में लगभग 39 करोड़ रूपये का निवेश..!

 

पुणे : केंद्र सरकार ने 2023-24 के बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए "महिला सम्मान बचत पत्र" नाम की दो साल की अल्पकालिक योजना की घोषणा की थी। छोटी बचत के लिए निवेश करने वाली महिलाओं के लिए उक्त योजना काफी फायदेमंद साबित हुई है।

 


भारतीय डाक विभाग के पुणे सिटी ईस्ट डिवीजन ने "23/6/2023 से 26/6/2023" तक तीन दिवसीय "महिला सम्मान बचत पत्र" योजना के तहत 10000 खाते खोलने के लिए "विशेष अभियान" चलाया।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुणे सिटी ईस्ट डिवीजन के 65 कार्यालयों के सभी कर्मचारियों ने 23/6/2023 की सुबह से बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। महिलाओं की जबर्दस्त प्रतिक्रिया और सभी कर्मचारियों के टीम प्रयास से इन तीन दिनों में "10429" महिला निवेशकों ने "महिला सम्मान बचत पत्र" खाते खोले।

 

"महिला सम्मान बचत पत्र" योजना है क्या?

 

1) यह योजना महिलाओं और लड़कियों के लिए उपलब्ध है। कोई आयु सीमा नहीं है।

2) उक्त योजना दो साल के लिए है और ब्याज दर 7.5% चक्रवृद्धि होगी।

3) इस खाते में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 200,000/ रुपये का निवेश किया जा सकता है।

4) चूँकि उक्त योजना में एक खाते में केवल एक ही डिपोजिट किया जा सकता है, तीन महीने के अंतराल के बाद दूसरा खाता खोला जा सकता है। एक खाताधारक सभी खाते मिलाकर 200,000 / रु निवेश कर सकते हैं।

5) एक साल के बाद खाते से 40 फीसदी रकम सिर्फ एक बार ही निकाली जा सकेगी।

6) असाधारण परिस्थितियों में खाता समय से पहले बंद करने की सुविधा है।

 

 

 

"महिला सम्मान बचत पत्र" योजना विशेष रूप से महिलाओं के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित, सुरक्षित और उच्च ब्याज दर वाली योजना है। इसलिए पुणे शहर में इस योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस योजना के प्रचार-प्रसार में कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी एवं शैक्षणिक संगठनों, महिला बचत गट, विभागीय आयुक्त कार्यालय का बहुमूल्य सहयोग मिला।

डॉ. अभिजीत इचके, प्रवर अधीक्षक, डाकघर, पुणे सिटी ईस्ट डिवीजन।

वाघोली : विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज वाहन और बैटरी चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच यूनिट 6 की टीम ने ओंकार राजेश मोरे (उम्र-18 वर्ष, रामनगर, येरवडा) को वाघोली से गिरफ्तार किया है।

 


पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच यूनिट 6 की टीम को सूचना मिली कि वाहन चोरी और वाहन से बैटरियां चोरी करने वाला वांछित युवक ओंकार मोरे वाघोली के चोखी ढाणी रोड पर रह रहा है। जब उनसे पूछताछ की गई, तो पता चला कि मोरे और उसके साथी शुभम जांभुलकर ने हडपसर, लोनावला, शिक्रापुर, पाथर्डी, वानवडी, निगडी, खडकवासला, सिंहगढ़ रोड, हडपसर, चाकण पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर वाहन चोरी के 4 अपराध और बैटरी चोरी के 7 अपराध किए थे। आगे की जांच के लिए उसे हडपसर पुलिस को सौंप दिया गया।

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त क्राइम शाखा अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम-२ सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 6 के पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक भैरवनाथ शेलके, पुहवा. मच्छिंद्र वालके, पु. ना. रमेश मेमाणे, विठ्ठल खेडकर, प्रमोद मोहिते, ऋषीकेश ताकवणे, ऋषीकेश व्यवहारे, सचिन पवार ने की है।

 


पुणे : मुंबई मंडल के लोनावला स्टेशन पर ट्रैफिक  ब्लाक लेकर विभिन्न तकनीकी कार्य किए जाएंगे। इस कारण मंगलवार 27 जून से गुरुवार 29 जून तक पुणे से लोनावला के लिए 09.55 बजे रवाना होनेवाली लोकल संख्या 01562,11.17 बजे रवाना होनेवाली लोकल संख्या 01564 तथा लोनावला से पुणे के लिए 14.50 बजे रवाना होनेवाली लोकल संख्या 01561 एवं लोनावला से  शिवाजीनगर के लिए 15.30 बजे रवाना होनेवाली लोकल संख्या 01563 रद्द रहेगी  I  



कोरेगांव भीमा : प्रतिनिधि

फूलगांव (त. हवेली) में भीमा नदी के तट पर रमणीक क्षेत्र में शनि मंदिर का रंग-रोगन कार्य व सुख-सुविधा प्रदान करने का कार्य प्रगति पर है।

 


इसके लिए व्यवसायी सुनील रायसोनी और अप्पासाहेब साकोरे ने 51000 -51000 रुपये का योगदान दिया है। शनि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शामतात्या कोलपकर ने क्षेत्र के नागरिकों से मंदिर के काम में मदद करने की अपील की है।

 

शामतात्या कोलपकर ने कहा कि शनि मंदिर क्षेत्र में नागरिकों को ताश खेलते देखकर कई लोगों को यह गलतफहमी हो गई है कि उस स्थान पर जुए का अड्डा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है और वहां कोई जुआ या अन्य खेल नहीं खेला जा रहा है। वहीं टाइमपास के लिए पत्ते खेलने आनेवाले लोगों को चेतावनी दे दी गई है और वहाँ पर ये अब बंद हो चुका है।

 

कोलपकर ने कहा कि फिलहाल मानसून शुरू हो चुका है और पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में पर्यटक व भक्तों को सुख-सुविधा में कोई कमी महसूस न हो इसके लिए शनि मंदिर का काम किया जा रहा है। इसके लिए शिवदास उबाले के परिवार की ओर से भक्तों के लिए महिला व पुरुष शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा है। कुछ दिनों में मंदिर का कलशरोहण व नवग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस स्थान का विकास दानदाताओं के दान से हुआ है और विकास का पूरा श्रेय दानदाताओं को जाता है।

आळंदी ( अर्जुन मेदनकर ) : ज्यांची सर्व सामान्य जनता, शेतकरी आतुरतेने वाट पाहत होता तो पाऊस अखेर सुरु झाला असून आळंदी पंचक्रोशीत संततधार पाऊस असल्याने रहदारीला तसेच अनेक ठिकाणी खड्यात, साईड पाट्या खराब असल्याने रस्त्याचे दुतर्फ़ा तसेच खराब रस्त्यावर अनेक ठिकाणी पाणी साचून रहदारीला गैरसोयीचे झाले. 



  आळंदी, सोळू, धानोरे, वडगाव घेनंद आणि परिसरात पाऊस झाला असून शेतकरी, नागरिकांतून समाधान व्यक्त होत आहे. कामगार, नागरिक, शालेय विद्यार्थी यांना मात्र घरी जाताना आलेल्या पावसाने भिजत जावे लागले. आळंदी वडगाव रस्त्यावरून दुतर्फा पाणी वाहत होते. खड्या मुळे अनेक ठिकाणी वाहने सावकाश जात होती. वडगाव घेनंद येथील भोसे रस्ता वडगाव घेनंद चे हद्दीत मोठ्या प्रमाणात खराब झाल्याने रस्त्यावर पाणी साचलेने वाहन चालकाना मात्र वाट काढीत जावे लागले. सुमारे एक किलो मीटरचा रस्ता वडगाव घेनंद हद्दीत खराब झाला असून भोसेकडे जाताना मात्र गैरसोयीचे ठरत आहे. तात्काळ रस्त्याची देखभाल दुरुस्ती करण्याची गरज शेतकरी बचाव आंदोलनाचे अध्यक्ष गजानन गाडेकर यांनी व्यक्त केली आहे. आळंदी येथील मरकळ रस्ता, वडगाव रस्त्याचे कडेने पावसाळी गटारात पाणी जात नसल्याने रस्त्यावरून पाणी वाहत राहिले. पावसाळी गटर्स कडे पाणी कसे जाईल याचे नियोजन करण्याची मागणी दक्षता सेवा फाउंडेशनचे अध्यक्ष किरण नरके यांनी केली. आळंदी नगरपरिषदेचे आरोग्य विभागातील कर्मचारी पाण्याला वाट करून देताना दमझाक झाल्याचे दिसत होते. पावसाळ्या पूर्वीची कामे तात्काळ करण्याची मागणी यातून पुढे आली आहे.

पुणे : फिलहाल महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी का दबदबा है, ऐसा कहा जाता है, लेकिन राज्य की जनता के लिए राष्ट्रीय महाविकास अघाड़ी का तीसरा विकल्प खुला है, ऐसा इंडिया अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महाविकास आघाडी के मुख्य संयोजक हेमंत पाटिल ने कहा। 


 

महाराष्ट्र की राजनीति में प्रमुख दलों के नेता एक-दूसरे पर निम्नस्तरीय टीका-टिप्पणी करने में व्यस्त हैं। लेकिन महाराष्ट्र के विकास पर किसी का ध्यान नहीं है, किसानों की फसल का गारंटी भाव नहीं मिल रहा है। महंगाई आसमान छू रही है। महाराष्ट्र में 52% से अधिक ओबीसी को राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है। समाज के अनेक छोटे-बड़े समस्याओं को हल करने के लिए राष्ट्रीय महाविकास आघाडी के माध्यम से हम कोशिश करेंगे, ऐसा हेमंत पाटिल ने कहा।

उन्होंने आगे कहा कि हमने राज्य के सभी छोटे-बड़े दलों के प्रमुखों से इस गठबंधन में शामिल होने की अपील की है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे, स्वराज्य संगठन के अध्यक्ष संभाजी राजे को इस तीसरे गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए। हेमंत पाटिल ने कहा कि अन्य छोटे-बड़े संगठन राष्ट्रीय महाविकास अघाड़ी में शामिल होंगे।

वाघोली : पुणे-नगर महामार्ग पर स्थित वाघोली में होनेवाले ट्रैफिक जाम व सड़क किनारे दोनों साइड पर पार्किंग करने की वजह से लोगों को हो रही परेशानी की वजह से वाघेश्वर चौक से लाइफलाइन हॉस्पिटल तक महामार्ग पर दोनों साइड नो-पार्किंग किया गया है। पुणे पुलिस यातायात विभाग के उपायुक्त विजयकुमार मगर ने अस्थाई रूप से यह आदेश जारी किया है। 


 

नो पार्किंग के आदेश को लेकर आपत्ति व सुझाव देने के लिए 9 जुलाई तक का समय दिया गया है। जिन लोगों को कोई परेशानी है या कोई सुझाव देना है वो 9 जुलाई तक लिखित रूप में येरवडा स्थित यातायात विभाग के कार्यालय में दे सकते हैं।  आपत्ति व सुझाव पर विचार कर अंतिम आदेश जारी किया जाएगा।

वाघोली में हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए पुणे शहर पुलिस के ट्रैफिक विभाग की ओर से उपाय योजना किया जा रहा है। वाघेश्वर चौक से लाइफलाइन अस्पताल तक बहुत ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है। ऐसे में सड़क किनारे पार्किंग की गई गाड़ियों की वजह से लोगों को और परेशानी होती है। इसलिए यह आदेश जारी किया गया है।

पुणे : पुणे रेल मंडल की वाणिज्य तथा परिचालन विभाग की गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट  विभिन्न नए गंतव्य एवं ग्राहकों की खोज करने में संयुक्त रूपसे लगातार प्रयासरत है I  मंडल द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न  वस्तुओं का परिवहन नियमित रूप से किया जाता है जिसमें ऑटोमोबाइल, शक्कर, पेट्रोलियम आदि उत्पाद शामिल है I मालगाड़ियों का सुगम परिवहन कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में जरुरी वस्तुओं का पहुंचाना सुनिश्चित किया  जाता  हैI 


       

     मंडल के खड़की स्टेशन से गुरुवार दिनांक 21 जून को पहली कार्गो विशेष गाड़ी संकरेल - हावड़ा के लिए रवाना की गई I पुणे रेल मंडल के आसपास औद्योगिक क्षेत्र बड़ी संख्या में हैं I लेकीन पुणे से रेल द्वारा मामूली संख्या में पार्सल भेजे जाते थे जो अपने गंतव्य के लिए उस क्षेत्र में जानेवाली गाड़ी में वीपीयू कोच लगाकर पहुंचाए जाते थे I पार्सल से राजस्व बढ़ाने में विभाग की गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम विभिन्न कंपनियों के साथ चर्चा कर सतत प्रयासरत थी I  टीम के प्रयासों के फलस्वरूप पहली कार्गो विशेष गाड़ी खड़की से रवाना की गई जिसमें 14 वीपीयू कोच है तथा इसमें लदा हुआ सामान 90% व्हाइट गुड्स है जिसमें एसी, फ्रिज, टीवी इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं शामिल है जिनका कुल भार 322 टन है तथा इसके चलते रेलवे राजस्व को पंद्रह लाख रुपए से अधिक की आय हुई  I

बीडीयू  टीम के प्रयासों से चलते पहले  सड़क मार्ग से भेजी जानेवाली वस्तुएं अब रेल मार्ग पर डायवर्ट करने में सफलता मिली है।  पुणे रेल मंडल पर प्रति माह 7-8 पार्सल रैक लोड होने की उम्मीद है जिससे प्रति माह 1-1.2 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हो सकता है I        

 मंडल रेल प्रबंधक इन्दु दुबे , अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेशकुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. स्वप्निल नीला के नेतृत्व में गठित बीडीयू टीम  के सक्रिय प्रयासों के फलस्वरूप रेलवे का शीघ्र  परिवहन, किफायती दरें, सुरक्षित परिचालन आदि विशेषताओं के कारण मंडल ने नया बिज़नेस प्राप्त करने में  सफलता प्राप्त की है I

वाघोली: हिंदू भाइयों की आषाढ़ी एकादशी और मुस्लिम भाइयों की बकरा-ईद एक ही दिन पड़ने के कारण लोणीकंद पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वजीत काईगडे ने मुस्लिम भाइयों से धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए शांतिपूर्वक बकरा-ईद मनाने की अपील की है।


 

        हाल ही में लोणीकंद के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक काईगडे ने पदभार ग्रहण किया है। उसके बाद उन्होंने वाघोली में मुस्लिम भाइयों से अपील की है। उनके अपील पर मुस्लिम भाईयों ने अपने घरों में ही त्योहार मनाने पर सहमति जताई है और पुलिस के साथ सहयोग करने का भी फैसला किया है।

  लोणीकंद पुलिस स्टेशन की सीमा में सभी मुस्लिम भाइयों की पुलिस निरीक्षक विश्वजीत काईगडे की मौजूदगी में बैठक हुई। मुस्लिम भाइयों से बातचीत में 'बकरा-ईद' और 'आषाढ़ी एकादशी' एक ही दिन गुरुवार (29 जून) को रही हैं और आग्रह किया कि एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

   इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक विश्वजीत काईगडे, पुलिस निरीक्षक अपराध मारुति पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक वाघोली पुलिस चौकी निखिल पवार, रितेश काले, अमोल भोसले, कुणाल सरडे, जान मोहम्मद पठान, मौलाना जिया उर रहमान, मौलाना तमजीत पटेल, मुजफ्फर सैयद के साथ ही मुस्लिम भाई भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

sunil

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget