June 2022

पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी घमासान में अब विराम लगते दिख रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव कर इस्तीफा दे दिया और सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के फैसले को बरकरार रखा है। इसके साथ ही अनिल देशमुख और नवाब मलिक को वोट देने का अधिकार कोर्ट ने दिया है। 


 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया गया कि गुरुवार को ही फ्लोर टेस्ट होगा। उसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फेसबुक लाइव कर यह फैसला राज्य की जनता को सुनाया। साथ ही उद्धव ठाकरे ने साफ किया कि मेरे पास जो शिवसेना है, वो कोई छीन नहीं सकता है। उन्होंने विधानपरिषद सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होने कहा कि हमने शहरों का नाम बदलने का फैसला लिया। उद्धव ठाकरे ने इस दौरान सोनिया गांधी और शरद पवार की तारीफ की।

 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि न्याय के देवता ने फैसला दिया है, फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है। राज्यपाल का भी धन्यवाद किया। शिवसेना प्रमुख ने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको सामने आकर बात करनी थी। सूरत और गुवाहाटी जाकर नहीं।

देशमुख और मलिक को मिला वोट का अधिकार

अनिल देशमुख और नवाब मलिक प्रवर्तन निदेशालय तथा केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दर्ज किए गए केसों के तहत बंद हैं, इसलिए उन्हें गुरुवार के विधानसभा हॉल तक पुलिस के साथ आना होगा। प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उन्हें वापस जेल ले जाया जाएगा। दोनों नेताओं ने अपनी अर्ज़ी में महा विकास अघाड़ी की सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान वोट डालने की अनुमति मांगी थी जिस पर कोर्ट ने यह फैसला दिया।

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कैबिनेट मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग में औरंगाबाद शहर का नाम संभाजीनगर रखने पर मुहर लग गया है। इसके साथ ही उस्मानाबाद शहर का नाम धराशिव और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर स्वर्गीय डीबी पाटिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए स्वीकृति दी गई।

 


 

 

इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में कांग्रेस मंत्रियों ने पुणे शहर का नाम जिजाऊ नगर, नवा सेवा ट्रांस हर्बर ली के रोड का नाम बेरिस्टर ए.आर अंतुले रखने की मांग की है।

पुणे: रेलवे मंत्रालय ने पुणे-नासिक रूट पर सेमी हाई स्पीड रेल परियोजना को लागू करने का फैसला लिया है। इस परियोजना के लिए 1450 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। इसमें से 30 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है, ऐसा महाराष्ट्र रेल इंफ्रास्ट्रकचर  डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमआरआईडीसीएल) ने कहा है।


 

सरकार और वन विभाग द्वारा अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि नीति आयोग की अनुमति के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल को अंतिम मंजूरी के लिए सौंप दिया गया है।

पुणे से नासिक जाने के लिए कोई डायरेक्ट रूट नहीं है। पुणे से नासिक जाने के लिए 6 घंटे का समय लगता है। इस समय को घटाने के लिए रेलवे मंत्रालय ने सेमी हाई स्पीड ट्रेन कॉन्सेप्ट को लागू करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन पुणे, नासिक, और अहमदनगर जिले से जाएगी। इसके लिए 102 गांवों की 1450 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। नीति आयोग ने इस प्रोजेक्ट को अपरेल में ही मंजूर किया था। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल से भी मंजूरी मिल जाएगी।

पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में चल रहे सियासी जंग में अब नया मोड़ आ गया है। शिवसेना के सभी बागी विधायक गुवाहटी से गोवा की उड़ान भर रहे हैं, वहीं एकनाथ शिंदे ने ये साफ कर दिया है कि उनके गुट के विधायक 30 जून को महाराष्ट्र विधानसभा सत्र में मौजूद रहेंगे। हालांकि शिवसेना भी सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुकी है ऐसे में फ्लोर टेस्ट टल भी सकता है लेकिन इसकी संभावनाएं काफी कम हैं। 


 

इसके साथ ही शिंदे ने कहा कि हम कल मुंबई पहुंच रहे हैं। हमारे साथ 50 विधायक है। इसके साथ ही हमारे पा 2/3 मेजोरिटी है। हम फ्लोर टेस्ट को लेकर बिल्कुल निश्चिंत हैं। हम हर बातों में पास होंगे, हमें कोई नहीं रोक सकता है। लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है और हमारे पास बहुमत है।

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा, अभी तो 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में ही अटका हुआ है तो फिर ऐसे में फ्लोर टेस्ट कैसे हो सकता है? विधायकों पर फैसले से पहले फ्लोर टेस्ट करवाना पूरी तरह से असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि बीजेपी गवर्नर हाउस से राजनीति करवा रही है।

पुणे मनपा सहित राज्य की 14 मनपा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। मतदाताओं के नाम की सूची प्रभाग स्तर पर जारी कर दी गई है। इस बार मतदाताओं की मतदाता सूची डिजिटल तौर पर जारी की गई है। मतदाता मोबाइल पर ट्रू वोटर एप में अपने नाम को देखने के साथ-साथ उसमें आपत्तियां और सुधार भी कर सकते हैं। यह जानकारी चुनाव आयुक्त यू पीएस मदान ने दी है।


 

मदान ने कहा कि राज्य की मनपा चुनाव के लिए प्रभागवार प्रारूप मतदाता सूची जारी की गई। चुनाव आयोग द्वारा 31 मई 2022 को विधानसभा के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी की है। यह सूची मनपा चुनाव के लिए इस्तेमाल की जाएगी। प्रभाग की सीमा के अनुसार उनका विभाजन किया गया है। इस प्रारूप रचना पर आपत्ति व सुझाव देने के लिए 1 जुलाई तक का समय दिया गया है। लोग मनपा के 15 क्षेत्रीय कार्यालय के साथ सावरकर भवन स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय में भी लिखित शिकायत दे सकते हैं। अब यह सुविधा ट्रू वोटर एप पर उपलब्ध कराई गई है।

राज्य में नवी मुंबई मनपा सहित ठाणे, मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, वसई-विरार, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, कोल्हापुर,अकोला, नासिक, अमरावती और नागपुर मनपा में चुनाव होना है। इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता सूची में मतदाताओं का सही नाम होना जरूरी है, नाम मे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित होना पड़ता है। ऐसे में अब उन्हें कागजी प्रक्रिया से नाम मे सुधार के लिए आवेदन करने के बजाय डिजिटल तरीके से नाम मे सुधार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ट्रू वोटर मोबाइल एप पर नवी मुंबई मनपा सहित 14 मनपा के मतदाता सूची जारी की गई है। इन सभी मनपा में जल्द ही चुनाव होना है। इससे पहले मतदाता अपने नाम को देख लें और उसमें सुधार करवा सकते है ।

वाडेबोल्हाई:  पेरणे(ता.हवेली) में भीमा नदी किनारे स्थित वैकुंठ श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार व दशक्रिया विधि के दौरान ग्रामीणों को श्मशान भूमि में पत्रा शेड के नीचे बैठने में परेशानी होती थी। उनकी समस्याओं को देखते हुए श्मशान भूमि का सर्वेक्षण आव्हालवाडी के पूर्व उपसरपंच संदेश आव्हाले ने किया। 


 

                उसके बाद पेरणे(ता.हवेली) स्थित स्व.श्रीमती कृष्णाबाई हनुमंत वालके पाटिल, पेरणे के पूर्व सरपंच स्व..शिवाजी उर्फ अण्णासाहेब हनुमंत वालके के स्मरण में आव्हालवाडी के पूर्व उपसरपंच तथा राष्ट्रवादी काँग्रेस के युवा नेता संदेश सुरेश आव्हाले की ओर से खुद के खर्च से पेरणे के वैकुंठ श्मशानभूमि पत्राशेड अंतर्गत कंक्रीटिकरण सुशोभीकरण का काम किया गया। इसके लिए कुल 7 लाख रुपये मदद के रूप में दान किया गया। यह जानकारी पेरणे के सरपंच रुपेश ठोंबरे, पेरणे सोसायटी के पूर्व वाईस चेयरमन कौस्तुभ गायकवाड ने दी।

                इसका लोकार्पण शिरूर-हवेली के विधायक एड.अशोक पवार के मार्गदर्शन में पेरणे ग्रामपंचायत के पदाधिकारी,ग्रामीण की उपस्थिति में संदेश सुरेश आव्हाले के हाथों किया गया। आव्हाले के काम की सराहना हर ओर की जा रही है, साथ ही वालके पाटिल परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।

हमारे आदर्श दादी व पिता के स्मरण में राष्ट्रवादी नेता संदेश आव्हाले ने पेरणे स्मशानभूमि का सुशोभीकरण किया। इसके लिए 7 लाख रुपये खर्च कर पत्राशेड के नीचे सीमेंट कंक्रीटिकरण किया है। इससे ग्रामीणों की गंभीर समस्या का हल निकल गया है। इसलिए ग्रामीणों की ओर से उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।                 -डॉ.शिवांजली शिवाजी वालके पाटिल(पोटभरे), तालुकाध्यक्ष-डॉक्टर सेल राष्ट्रवादी काँग्रेस

विमल नर्सिंग होममल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल और आईसीयू सेंटर के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य हैल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। 28/6/22 को भव्य डायग्नोस्टिक कैंप का आयोजन किया जायेगा इस कैम्प के अंतर्गत कम कीमत पर सर्जरी  28 जून से 28 जुलाई के बीच किया जाएगा। यह जानकारी डायरेक्टर डॉक्टर गजानन शिंदे व  डायरेक्टर डॉक्टर पल्लवी शिंदे ने दी। 


 

आगे जानकारी देते हुए डॉक्टर शिंदे ने कहा कि इस शिबिर में विशेषज्ञ डॉक्टर की ओर से मुफ्त जांच व मार्गदर्शन किया जाएगा। साथ ही मुफ्त शुगर, ईसीजी, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की जाएगी। शिबिर में हर्निया, हायड्रोसिल, अपेंडिक्स, रोबो अपेंडिक्स फिशर, बवासिर, एमटीपी, डी और सी, डी और ई गर्भाशय साफ करना, नॉर्मल डिलिवरी सी सेक्शन, ओपन हीस्टरेक्टोमी, रोबो हिस्ट्रेक्टॉमी, रोबो टुयबेकटोमी जैसे विविध सर्जरी बहुत ही साधारण दर पर की जाएगी। जरूरतमंद लोग इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें, ऐसी अपील डॉक्टर पल्लवी शिंदे और डॉक्टर गजानन शिंदे ने की है।

 

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को कोरोना संक्रमण हो गया है। खुद अजित पवार ने ही इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। इस ट्वीट में उन्होने अपील की है कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं वो अपना ध्यान रखें। कोई भी लक्षण दिखे तो जल्द से जल्द टेस्ट करा लें। 


 

अजित पवार ने ट्वीट कर कहा कि कल मैंने कोरोना टेस्ट किया, वह पॉजिटिव आया। मेरी तबीयत ठीक है, फिर भी डॉक्टर की सलाह ले रहा हूँ। आप सबके आशीर्वाद से कोरोना को हरा कर मैं जल्द ही आपकी सेवा में हजिर हो जाऊंगा। मेरे संपर्क में आए लोग ध्यान रखें और लक्षण दिखने पर तत्काल कोरोना टेस्ट करा लें।

मुंबई: एक ओर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे द्वारा की गई बगावत के बाद से सरकार खतरे में है। वहीं दूसरी ओर शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को ईडी ने समन भेजा है। इस समनके अनुसार संजय राउत को 28 जून यानी कि मंगलवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया गया है। 

 


पत्रा चॉल मामले मैन पूछताछ करने के लिए समन भेजा गया है। गोरेगांव के पत्र चाल जमीन मामले में 1034 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है। इसमें से कुछ पैसे संजय राउत को मिलने का आरोप है। इसी पैसे से संजय राउत ने अलिबाग में जमीन की खरीदारी की है, ऐसा दावा किया गया था। इस जमीन की कीमत लगभग 60 लाख रुपये के आसपास है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को धमका कर कम पैसे में जमीन खरीदने का आरोप किया गया है।

इस समन के बाद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा किमुझे अभी पता चला है की ईडी ने समन भेजा है. अच्छा... महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हो रहे हैं। हम, बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। आप कुछ भी कर लें मैं गुवाहटी का रास्ता नहीं पकड़ सकता। मुझे गिरफ्तार करें! जय महाराष्ट्र!

शिवसेना सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन जारी किया गया है।

 


विस्तृत खबर कुछ ही देर में...

महा विकास अघाड़ी (MVA) ठबंधन ने सदन मेंबहुमत खो दिया है क्योंकि शिवसेना विधायक दल के 38 सदस्यों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और इस तरह सदन में बहुमत से नीचे आ गया है| सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में एकनाथ शिंदे ने कहा है। 


 

महाराष्ट्र में च रहे सियासी जंग का मामला आज सुप्रीम कोर्ट में है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में सड़कों पर शिवसैनिकों और शिंदे समर्थकों में जंग जारी है। रविवार को पुणे में कई जगह पर शिवसैनिकों ने शिंदे के पुतले का दहन किया तो कहीं पर जमकर शिंदे के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर मीटिंग का सिलसिला भी जारी है। 

 


सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में एकनाथ शिंदे ने लिखा है कि महाविकास आघाडी गठबंधन की सरकार ने सदन में बहुमत खो दिया है, क्योंकि शिवसेना विधायक दल के 38 सदस्यों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और इस तरस से सदन में सरकार बहुत से नीचे आ गई है।

पुणे:  रेल प्रशासन ने पुणे - भुसावल - पुणे के बीच चलनेवाली एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं पूर्ववत करने का निर्णय लिया है । गाड़ी संख्या 11026 पुणे  से 10 जुलाई से प्रतिदिन 11.40 बजे प्रस्थान कर 22.00 बजे भुसावल  पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 11025 भुसावल  से 11 जुलाई से प्रतिदिन 00.35 बजे प्रस्थान कर 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी।


 

 रास्ते में यह गाडी चिंचवड़, लोनावलाकर्जत, पनवेलकल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, निफाड़, लासलगांव, मनमाड, चालीसगांव, कजगांव (केवल 11025के लिए), पाचोरा तथा जलगांव स्टेशन पर रुकेगी इस गाड़ी में एक एसी चेयर तथा 14 सेकंड सीटिंग कोच रहेंगे I

 

 

sunil

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget